Latehar : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया और महिला समूह की महिलाओं को सक्रिय किया गया है. उपायुक्त अबु इमरान की सार्थक पहल से आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहिया और महिला समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है. सूदूरवर्ती गांवों के हर टोलों तक आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहियाएं और महिला समूह की सदस्य पहुंच रही हैं. सभी ग्रामीणों के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीणों को कर रही हैं जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहियाएं और महिला समूह की महिलाएं, पल्स ऑक्सीमीटर से ग्रामीणों के ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रही है. कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची भी तैयार कर रही है . ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण जैसे खांसी, सर्दी, बुखार,सांस लेने में तकलीफ के बारे जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को खांसी, सर्दी,बुखार, सांस लेने परेशानी पर कोरोना की जांच करायी जा रही है. ये ग्रामीणों को कोरोना का टीका लेने के लिए भी जागरूक कर रही हैं. कोरोना से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है.