Hazaribagh : हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिला बल का जवान सुशील तिर्की जो वर्तमान में होटवार जैप-10 में प्रशिक्षण पा रहा है, उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता और आरोपी सुशील तिर्की एक ही घर में अलग-अलग कमरे में किराए में रहते थे. अभिभावक बच्ची को छोड़कर किसी काम से बाहर चले गए. इसी दौरान आरोपी सुशील तिर्की ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. जब पीड़िता के परिजन घर लौटे तो पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. उसके बाद परिजनों ने कोर्रा थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : अब खूंखार कैदियों के साथ रहेगा अतीक, बदला बैरक
मामले की जानकारी मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी दल बल के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिसकर्मी सुशील तिर्की को भादवि की धारा 376, पोक्सो एक्ट व अन्य सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है. आरोपी हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेश हारम का स्थायी निवासी है. वह गिरिडीह जिला बल से है और वह वर्तमान में होटवार जैप-10 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. घटना के बारे में कोर्रा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग की संध्या नंदी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कर रहीं काम
Leave a Reply