Ranchi : पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती आज गुरुवार को रांची पहुंचे गये. अनुयायियों ने जगतगुरु शंकराचार्य का रांची रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती आज शाम 4 बजे रांची के हरमू मैदान में ‘विराट धर्मसभा’ को संबोधित करेंगे. धर्म सभा में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे. झारखंड के कोने-कोने से शंकराचार्य को सुनने के लिए हजारों लोग आयेंगे. (पढ़ें, बजट सत्र का चौथा दिन : AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया)
चार दिन रांची में रहेंगे शंकराचार्य
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती चार दिन (16 से 19 मार्च ) तक रांची में रहेंगे. उनके ठहरने की व्यवस्था सेल सिटी में की गयी है. रांची प्रवास के दौरान शंकराचार्य 16 मार्च को शाम 4 बजे हरमू मैदान में विराट धर्मसभा को संबोधित करेंगे. 17 और 19 मार्च को शंकराचार्य दीक्षा देंगे. 17 मार्च को सुबह में दीक्षा और शाम में वॉलीबॉल ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन होगा. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भारत वर्ष में घूम-घूमकर धर्मसभा के जरिये हिंदू समाज को एकजुट करने में लगे हैं. इसी उद्देश्य से शंकराचार्य रांची पहुंचे हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में कहा था कि 2025 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा. इसी को लेकर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती देशभर में धर्मसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला : KCR की बेटी के कविता से ED आज फिर करेगी पूछताछ, आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी
Leave a Reply