Medininagar (Palamu): पांकी विधायक डॉ० शशिभूषण मेहता बुधवार को रांची स्थित रिम्स पहुंचे. रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर विधायक ने नावाबाजार के थाना प्रभारी रहे लालजी यादव के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को सांत्वना दिया. विधायक ने कहा कि संवेदनशील, ईमानदार और तेजतर्रार पुलिस अफसर आत्महत्या कर ले, यह समझ से परे है. जिला परिवहन पदाधिकारी के टेलीफोनिक अनुशंसा पर थाना प्रभारी रहे लालजी यादव को निलंबित कर दिया गया. पलामू मे बालू व अन्य माइनिंग के माफियाओं का परिवहन स्तर के पदाधिकारियों की मिलीभगत हमेशा संदेहास्पद रही है. ऐसे मे राज्य सरकार को तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए लालजी की मौत की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा करनी चाहिए. ताकि निष्ठावान पुलिसकर्मियों व पुलिस अफसरों का मनोबल मजबूत हो सके. विधायक ने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखेंगे.
इसे भी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]