नेता बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की जिद पर कायम, पुलिस के साथ बैठक नाकाम रही
राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय बातें गोस्वामी ने सार्वजनिक कर दीं
शिवसेना ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अनेक गोपनीय बातें गोस्वामी ने सार्वजनिक कर दीं, इस पर भाजपा तांडव क्यों नहीं करती? चीन ने लद्दाख में घुसकर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. चीन पीछे हटने को तैयार नहीं, इस पर तांडव क्यों नहीं होता? शिवसेना ने लिखा, अर्नब गोस्वामी को गोपनीय जानकारी देकर राष्ट्रीय सुरक्षा की धज्जियां उड़ानेवाले असल में कौन थे, जरा पता चलने दो! गोस्वामी द्वारा 40 जवानों की हत्या पर आनंद व्यक्त करना, यह देश, देव और धर्म का ही अपमान है. सामना ने भाजपा पर हमलावर होते हुए लिखा कि जो भाजपा तांडव(फिल्म) के विरोध में खड़ी है, वही भारत माता का अपमान करने वाले उस अर्नब गोस्वामी के संबंध में मुंह में उंगली दबाकर चुप क्यों बैठी है? भारतीय सैनिकों का व उनकी शहादत का अपमान जितना गोस्वामी ने किया है, उतना अपमान पाकिस्तानियों ने भी नहीं किया होगा. इसे भी पढ़ें : सेना">https://lagatar.in/leaking-information-about-army-and-security-is-case-of-sedition-arnab-whatsapp-chat-case-will-be-raised-by-congress-in-parliament/19477/">सेनाऔर सुरक्षा की जानकारी लीक करना राष्ट्रद्रोह, अर्नब व्हाट्सएप चैट मामला संसद में उठायेगी कांग्रेस

Leave a Comment