Jamui: एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जमुई के जवातरी के रहने वाले छोटू कुमार ने गजब का कारनामा किया है. 30 वर्षीय छोटू आर्केस्ट्रा में गाना गाता है और उसने अलग-अलग राज्यों में छह शादियां कर रखी हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब वह पहली पत्नी के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. आरोपी शख्स जब कोलकाता जा रहा था तब उसकी दूसरी पत्नी के भाई ने उसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया, और छोटू को लेकर थाने जा पहुंचा. इसके बाद युवक की पहली पत्नी ने पुलिस के सामने कहा कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है. सबसे बड़ी बात यह है सभी छह पत्नियों से छोटू के संतान हैं. छोटू की पहली पत्नी झारखंड के रांची की रहने वाली कलावती नाम की महिला है. 2011 में उसकी शादी छोटू से हुई थी. इसके बाद युवक ने पांच शादियां और की. वह किसी पत्नी के साथ एक-डेढ़ साल से ज्यादा नहीं रहता था.
इसे पढ़ें- FIFA WC 2022 : कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म, सर्बिया एक समय 3-1 से थी आगे
दूसरी पत्नी की मां ने किया खुलासा
पुलिस के समक्ष छोटू ने कहा कि उसने बंगाल, बिहार, दिल्ली और झारखंड में कुल 6 शादियां की हैं. युवक की दूसरी पत्नी की मां ने उसकी 6 शादियों की पोल खोल दी. उन्होंने बताया है कि शख्स ने कुल 6 शादियां की हैं और सभी से बच्चे भी हैं. छोटू की दूसरी पत्नी का कहना है कि वो जिस प्रोग्राम में गाना गाने जाता है वहीं एक शादी कर लेता है. इसके बाद पुलिस ने सभी पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया.जानकारी के मुताबिक, किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : अमन साहू के नाम पर झामुमो नेता को मिली जान मारने की धमकी, दो गिरफ्तार




