Latehar: अक्सर कहा जाता है कि घर या दुकान में कोई नौकर या स्टाफ रख रहे हैं, ठोक बजा कर रखना चाहिए, नहीं तो धोखा हो सकता है. ऐसा ही एक मामला शहर के थाना चौक में प्रकाश में आया है. थाना चौक मे संचालित पूजा जेनरल स्टोर नामक प्रतिष्ठान मे काम करने वाला नौकर चोर निकल गया. पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रतिष्ठान के मालिक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पोचरा ग्राम निवासी पकंज कुमार पिछले पांच-छह वर्ष से उनकी दुकान में नौकर का काम करता था. वह दुकान के पीछे गाेदाम मे सामान निकालने वह अक्सर जाता था. उन्होंने बताया कि पंकज गोदाम जाने के बाद कीमती सामान एक बोरा में भर कर गोदाम के पीछे खाली स्थान में छिपा देता था. बाद में उसका भाई नीरज कुमार सामानों को वहां उठा कर अपने घर पोचरा ले जाता था. शनिवार की सुबह दस बजे गोदाम के पीछे तीन बोरा सामान फेंका हुआ देख कर आसपास के लोगों ने रामचंद्र प्रसाद को इसकी जानकारी दी. इसके बाद प्रसाद ने अपने स्टॉफ व नौकरों से इस बाबत पूछताछ किया. पंकज बहुत देकर टालमटोल करता रहा. फिर बाद में उसने चोरी की बात स्वीकर कर ली. प्रसाद ने सदर थाना मे दोनो भाई के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पंकज के पोचरा स्थित घर से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें – मैनहर्ट घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
[wpse_comments_template]