Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटरों पर आरक्षण फार्म की किल्लत हो गई है. बुकिंग कराने आए यात्रियों को रिजर्वेशन फार्म के नाम पर कोरा कागज थमाया जा रहा है. इससे यहां बुकिंग कराने के लिए आ रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल मंडल के स्टेशनों पर यही स्थिति है.
इसे भी पढ़ें – पांच राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने वोट डालने की अपील की
एक यात्री ने रेलवे को ट्वीट भी किया
रांची स्टेशन पर बुकिंग कराने आए एक यात्री फिरोज अंसारी ने इस परेशानी को झेलने के बाद समाधान के लिए रेलवे को ट्वीट भी किया. लेकिन इसके बाद भी बुकिंग काउंटर पर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. यहां तक की मंडल अधिकारियों ने भी इसके समाधान के लिए कदम नहीं उठाए हैं. रांची समेत अन्य स्टेशनों में यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें –केंद्रीय सरना समिति ने प्रशासन को लिखा पत्र, सरहुल पूजा को लेकर की मांगी अनुमति
रेलवे यात्रियों को बुकिंग के लिए एक सामान्य फार्म भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
यह समस्या ऐसे समय में उत्पन्न हुई है. जब नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद है. कुछ संख्या में ही मुख्य ट्रेनें चलायी जा रही है. इन ट्रेनों का किराया भी नियमित ट्रेनों के मुकाबले अधिक है. बावजूद इसके रेलवे यात्रियों को बुकिंग के लिए एक सामान्य फार्म भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
इसे भी पढ़ें –दिन में रहेगी उमस भरी गर्मी, छा सकते हैं बादल
रिजर्वेशन फार्म की आपूर्ति खड़गपुर स्थित प्रिटिंग प्रेस से होती है
मंडल अधिकारियों के अनुसार रिजर्वेशन फार्म की आपूर्ति खड़गपुर स्थित प्रिटिंग प्रेस से होती है.यहां आपूर्ति ठप है. इस कमी को पूरा करने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर आरक्षण फार्म छपने का ऑर्डर देने की बात हो रही है. लेकिन सरकारी कार्य और आदेश के बाद ही छपने क् लिए दिया जाएगा. फिलहाल यात्रियों को रिजर्वेशन बुकिंग में परेशानी न हो इसके लिए वहां मुहर युक्त कोरा कागज यात्रियों को दिए जा रहे हैं. जिसमें नाम, पता आदि लिखकर यात्री बुकिंग करा रहे हैं. जल्द ही स्थानीय स्तर पर रिजर्वेशन फार्म भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-splitting-minority-votes-will-not-happen-jmm-candidate-has-a-strategy-to-ensure-victory/45815/
https://english.lagatar.in/today-bjps-foundation-day-all-the-workers-will-put-the-party-flag-in-their-homes/45778/
https://english.lagatar.in/highly-served-liquor-in-madhuvan-following-the-order-of-the-supreme-court/45776/