Saraikela / Kharsawan : धार्मिक नगरी सरायकेला-खरसावां में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी का व्रत रख कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्रीकृष्ण मंदिरों में पूजा के लिये सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. खरसावां के राधा-माधव मंदिर (हरि मंदिर), हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर, सरायकेला के कृष्ण मंदिर, रघुनाथ मंदिर, मृत्यंजय खास मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का अनुपालन करते हुए पूजा के लिये पहुंच रहे हैं. सरायकेला-खरसावां के कई मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान आरती भी उतारी गयी. सोमवार को देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात पूजा अर्चना कर उनके बाल गोपाल रुप को झूला में बैठा कर झूलाया जायेगा. साथ ही श्रृंगार कर माखन-मिश्री का भोग लगाया जायेगा. कोविड-19 को देखते हुए सरायकेला (माहलीमुरुप) के जगन्नाथपुर रंगाटांड मैदान में क्षेत्रीय गौड़ समाज की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी सादगी के साथ ही किया गया है. इस वर्ष यहां मेला का आयोजन नहीं किया गया है. हालांकि भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित कई प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की साज-सज्जा में नजर आये बच्चे
कोविड-19 के कारण इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भले ही सरायकेला-खरसावां में दही हंडी फोड़, कृष्ण रुप सज्जा या अन्य किसी तरह के अनुष्ठान का आयोजन नहीं किया गया, परंतु लोग कृष्ण भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं. मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बच्चे भी भगवान श्रीकृष्ण की तरह पहनावे में नजर आये. कई बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की तरह साज सज्जा व बांसुरी बजाने की मुद्रा में देखे गये.
[wpse_comments_template]