Latehar: शहर के कारगिल पार्क के पास अविस्थत श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 30वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आगामी एक फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर थाना चौक, मेन रोड होते हुए काली मंदिर मोड़ तक जायेगी. इसके बाद इसी मेन रोड व मानस पथ से औरंगा नदी तट पहुंचेगी. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा जायेगा. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंचगी. इसके बाद आरती और कलशधारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. जबकि दो फरवरी को कलशों की स्थापना कर दुर्गा सप्तशति पाठ का आयोजन किया जायेगा. तीन फरवरी को हवन व पूर्णाहुति के बाद मध्याह्न 12 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:सुरक्षाबलों के रास्ते में IED लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार
वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों पर
मंदिर समिति के सह सचिव रविंद्र प्रजापति व रंजीत कुमार ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. भंडारा में 15 हजार श्रद्धालुओ के लिए प्रसाद तैयार करने की योजना है. मंदिर के रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होने बताया कि तीन फरवरी की रात्रि में नौ बजे से सरोज लक्खा (धनबाद) एवं उसकी मंडली के जया मैडी, वीणा कौर, विजेता व जतीन सरदार के द्वारा माता के चरणों में भजन पुष्प अर्पित किया जायेगा. उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगरवासियों से की है.
इसे भी पढ़ें:चांडिल : पुलिस ने बोटा गांव में तीन एकड़ में नष्ट की अफीम की फसल


