Chouparan : चौपारण में शुभम संदेश की खबर पर संज्ञान लेते हुए एमओ ने पत्थर-ईंट रख माप-तौल करनेवाले डेबो के डीलर को सस्पेंड कर दिया है. इसे लेकर ‘शुभम संदेश’ ने 29 नवंबर के अंक में विस्तार से खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया था कि किस तरह डीलर गरीबों का निवाला गबन कर रहे हैं. पत्थर-ईंट रखकर ई-पॉश मशीन से पर्ची निकालते हैं और बाद में निर्धारित अनाज से कम राशन बांटते हैं. इसे लेकर एक जागरूक राशन कार्डधारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया था.
शुभम संदेश में खबर छपने के बाद चौपारण प्रखंड के एमओ कारु राम ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर डेबो पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को निलंबित कर दिया.
इसे पढ़ें- जमशेदपुर : महिला का गलत ऑपरेशन करने के आरोपी डॉक्टर सुशील के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट
इस संबंध में जब शुभम् संदेश के संवाददाता ने डीलर संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव से बात की, तो उन्होंने कहा कि तय मानक के अनुसार, सभी डीलरों का अनाज उठाव होता है. फिर भी कोई डीलर किसी भी कार्डधारी को कम अनाज देता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
एमओ कारू सिंह ने कहा कि सभी डीलरों को सरकार की ओर से तय मानक के अनुसार ही अनाज वितरण करना है. अगर अनाज में कटौती की जाती है, तो यह गलत बात है. उन्होंने कहा कि किसी भी डीलर की अगर कम अनाज बांटने की शिकायत मिलेगी, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- FIFA WC 2022 : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, स्विटजरलैंड को 1-0 से दी मात

