Sports Desk : तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोला. ओपनर शुभमन गिल ने 63 गेंद में नाबाद 126 रनों की पारी खेली. वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंद में 44 रनों की तागड़तोड़ पारी खेली. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों की जरूरत है. बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया अब गेंदबाजों की बारी है.

शुभमन गिल ने 126 रनों की अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जमाए. गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की. डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें : राहुल ने कहा- ये मित्र काल का बजट है, महंगाई, बेरोजगारी पर कोई विजन नहीं

