Ranchi. रांची गुड्स ट्रासपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंगलवार को श्यामबिहारी सिंह को अध्यक्ष और नीरज ग्रोवर को सचिव चुना है. यह चुनाव कार्यकारिणी के चार नए सदस्यों के मनोनयन के बाद किया गया. एसोसिएशन में रवीन्द्र दुबे उपाध्यक्ष, मनीष चौधरी सह सचिव, घनश्याम शर्मा कोषाध्यक्ष, अभिषेक जैन आंतरिक अंकेक्षक, राजकिशोर सिंह राजू संगठन मंत्री और सुनील सिंह चौहान प्रवक्ता चुने गये है. वहीं महेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश हेतमसरिया, अजीत कुमार प्रसाद, विजय कुमार सिंह का चयन कार्यकारिणी सदस्य के रूप में किया गया.
इसे भी पढ़े-रांची में पार्किग स्थलों पर अवैध वसूली को लेकर मेयर सख्त, दिए अहम निर्देश
एसोसिएशन की अगली बैठक रामगढ़ में
इससे पहले नव निर्वाचित 11 सदस्यों की बैठक इटकी रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें शामिल चुनाव प्रभारी संतोष कुमार सिंह और सह चुनाव प्रभारी विनोद बगड़िया ने बताया 15 सदस्यों ने संगठन के नए अध्यक्ष और सचिव का सर्वसम्मति से चुनाव किया है. इस बैठक में पवन शर्मा को संरक्षक और संजय जैन को संयोजक बनाया गया. एसोसिएशन की अगली बैठक रामगढ़ में होगी. इसमे कुजू, रामगढ़ और पतरातू के सदस्यों की सहमति से क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाएगा.