Simdega : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक की लहर है. इसको लेकर सिमडेगा के कांग्रेस, जेएमएम सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी और भूषण बाड़ा ने भी जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी . नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि जब भी हम अपने क्षेत्र की समस्या उनके पास लेकर जाते थे, वे तुरंत उसका समाधान करते थे. इससे हमारा काम आसान हो जाता था. मंत्री जगरनाथ महतो विधानसभा में भी हमारे सवालों का जवाब स्पष्ट रूप से दिया करते थे. वे प्रतिभावान व्यक्ति थे और दिल से धनी थे. इसलिए उन्हें टाइगर की उपाधि दी गयी थी. (पढ़ें, शिक्षा मंत्री के निधन पर रांची जिला समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन)
Leave a Reply