लोग इस नेक कार्य का कर रहे है प्रशंसा
Pancham Prasad
Simdega/Kolebira: कोलेबिरा थाना के भीतर बीचों बीच पीर बाबा की मजार जैसी अद्वितीय विरासत संजो कर रखने वाले कोलेबिरा कस्बे ने सोमवार को भी सौहार्द्र की अद्भुत मिसाल पेश की. एक मुस्लिम शख्स ने एक हिन्दू महिला को हिंदू रीति रिवाज से मुखाग्नि दी. मुस्लिम परिवार में पिछले 22 वर्षों से बेटी की तरह रह रही 62 वर्षीया शिवकाशी देवी का निधन हो गया. महिला का अंतिम संस्कार मुस्लिम परिवार ने हिन्दू रीति रिवाज से किया. मृतका के मुंहबोले भाई अब्दुल रहीम और भतीजा कुर्बान ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ बांस की अर्थी सजाई. सिर मुंडवाया और पूरे विधान के साथ कोलेबिरा डैम तट पर अग्नि संस्कार किया. अंतिम यात्रा जब घर से निकली तो महिलाएं बिलखने लगी.
इसे भी पढ़ें-डीलिस्टिंग बिल विधानसभा से पारित करके केंद्र को भेजे सरकार
मुस्लिम शख्स ने हिंदू महिला को दी मुखाग्नि
अंतिम संस्कार में कोलेबिरा में कई लोग शामिल हुए. कपाल क्रिया के बाद देर शाम बसिया स्थित कोयल नदी में अस्थि विसर्जन कर दिया गया. अब्दुल रहीम ने बताया कि बिहार के जमदाहा में उनका घर और शिवकाशी का घर अगल-बगल था. उसके माता-पिता की मौत के बाद वह अनाथ जैसे रह रही थी. तब जैतून बीबी ने उसे अपना लिया था और बेटी की तरह पालने लगी थी. वही अब्दुल रहीम का बेटा कुर्बान और उनके पिता ने हिंदू महिला को मुखाग्नि दी. एक मुस्लिम परिवार द्वारा हिंदू महिला को हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने पर लोग मुस्लिम शख्स की प्रशंसा कर रहे हैं. कोलेबिरा की मुखिया अंजना लकड़ा ने भी महिला के अंतिम संस्कार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने इसे समाज के लिए अच्छी पहल बताई. वही समाजसेवी विनोद कुमार ने कहा कि यह समाज के लिए मिसाल है.
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार पर बरसी टीएमसी , कहा, एक राष्ट्र-एक चुनाव भारत में तानाशाही लाने का गुप्त एजेंडा
Leave a Reply