Simdega : वसंत पंचमी पर नवाटोली में सरस्वती पूजा और जतरा संपन्न हो गया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मेला समिति के सदस्यों के अनुसार 26 वर्षों से इस ऐतिहासिक जतरा का आयोजन होता आ रहा है. कार्यक्रम का आयोजन नवाटोली मुखिया कल्पना देवी और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार ने किया.
इसे भी पढ़ें: घर से कुछ दूरी पर सूमो चालक को किया अधमरा, फिर लूटपाट कर भागे अपराधी
“मेला और पूजा आपसी भाईचारा को मजबूत करती है”
नवाटोली में जतरा लगातार 26 वर्षों से मनाया जा रहा है. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आप सबों के सहयोग, प्रेम और विश्वास का ही यह परिणाम है कि आज सरस्वती पूजा समिति नवाटोली सफलता पर्वक अपना 27वां वर्ष मना रही है. नवाटोली सरस्वती पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष बड़े धूमधाम से वसंत पंचमी सह जतरा का आयोजन किया जाता है. मौके पर मुख्य रूप से नवाटोली मुखिया कल्पना देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार, गणेश सिंह, दशरथ लोहरा, विक्रांत गोस्वामी, पारसनाथ सिंह, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, राजेश सोनी इम्तियाज आलम, अबुल हक संजय दास, दिनेश दास, लक्ष्मण नायक, ओम दास, काशी सिंह, अनिल नायक, नवाटोली सरस्वती पूजा समिति के सभी सदस्यगण, मेलाप्रेमी और हजारों दर्शक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा : रविवार को आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान
[wpse_comments_template]