रामरेखाधाम को पहचान दिलाने का हो रहा है प्रयास : भूषण बाड़ा
Simdega: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने रामरेखाधाम में मेला लगने से पूर्व भक्तों को अतिथिशाला भवन का तोहफा दिया है. मंगलवार को विधायक मद से बने अतिथिशाला का विधायक भूषण बाड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम रामरेखाधाम के दोनों महंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि रामरेखाधाम को धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में पहचान दिलाई जाय. इसी के तहत काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से बीरू से रामरेखाधाम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. कृषि का कार्य रहने के कारण थोड़ा विलम्ब हुआ, लेकिन बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कोल्हान की खबरें : डीसी भजंत्री पहुंचे घटनास्थल, हाथियों के मौत मामले में जांच का दिया आदेश
श्रद्धालुओं को आवागमन में होगी आसानी
विधायक ने कहा कि श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी आसानी होगी. हमें गर्व है कि रामरेखाधाम को भगवान श्रीराम ने खुद अपने हाथों से सजाया है. रामरेखाधाम की पहचान विश्व स्तर पर हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में विकास की रफ्तार तेज कर दी गई है. अतिथिशाला के बाद रामरेखाधाम में डाक बंगला भवन का निर्माण भी जारी है. आने वाले दिनों में और भी बहुत कुछ योजनाएं लाने का प्रयास होगा. रामरेखा के पहाड़ी में रोपवे निर्माण कराने की मांग की जा रही है. मौके पर विधायक ने कार्तिक पूर्णिमा मे लगने वाले मेला की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
विधायक ने मेले की तैयारी की जानकारी ली
विधायक ने महंत एवं समिति के सदस्यों से इस संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को पूजा से पूर्व रामरेखा धाम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल,प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख रजत लकड़ा,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश सिंह,जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि सह पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की,विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन,ए सी मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू नायक ,जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,बिनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.