Advertisement

सिमडेगा मॉब लिंचिंग : मृतक की पत्नी का आरोप,पुलिस की मौजूदगी में हुई उसके पति की हत्या

Simdega : सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार में मॉब लिंचिंग हुआ है. संजू की पहले तो जमकर पिटाई की फिर जिंदा जला दिया. मृतक संजू प्रधान की पत्नी ने सिमडेगा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि  पुलिस की मौजूदगी में उसके पति को मारा गया है. सपना देवी ने कहा कि गांव में पुलिस पहले से मौजूद थी और पुलिस की मौजूदगी में यह घटना हुई है. उसके पति पुलिस से विनती करते रह गए लेकिन पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/ranchi-dc-who-is-protecting-former-registrar-ranchi-silli-co-and-ci-does-not-even-care-about-order-commissioner/">पूर्व

रजिस्टार रांची,सिल्ली CO और CI को बचा रहे रांची DC, आयुक्त के आदेश की भी परवाह नहीं
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/shaw-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सीएम ने दिया है जांच का आदेश

जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के वक्त हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने जांच कर कानून के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें - 31">https://lagatar.in/link-pan-with-aadhaar-by-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-10-thousand-fine/">31

मार्च तक पैन को आधार से कर लें लिंक, नहीं तो भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने युवक संजू को घर से बुलाकर ले गए. बाजार के समीप मैदान में पंचायत लगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजू वन क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी करता है. ग्रामीणों ने युवक पर खूंटकटी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि युवक पेड़ों को काटकर बेचता था, जिससे इस कानून का उल्लंघन हो रहा था. खूंटकटी के नियम के तहत संजू को मौत की सजा सुनाई गई. इसके बाद पत्थरों से मारकर संजू को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद घटनास्थल पर ही लकड़ी का ढेर लगा उसमें आग लगा दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक ग्रामीणों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. वह मूलरूप से बंबलकेरा पंचायत के छपरीडीपा का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा

: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस [wpse_comments_template]