Simdega: पूर्व पार्षद श्री अशोक जैन के सुपुत्र मोहित जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल कर सिमडेगा का नाम रोशन किया है. बता दें कि मोहित जैन के बड़े भैया नीतेश जैन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और सिमडेगा शहर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. श्री मोहित जैन और उसके परिवार जनों को हार्दिक बधाई .
वहीं शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी कैलाश अग्रवाल राम जानकी मंदिर मोहल्ला निवासी की पुत्री वाणी अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सिमडेगा का नाम रौशन किया है.
सिमडेगा के ही निवासी सुरेश शर्मा के छोटे पुत्र अंकित शर्मा ने सीए की परीक्षा पास की है. उसके इस सफलता पर जहां उसके घर खुशी का माहौल व्याप्त है. वहीं उसके सहपाठियों सहित समाज के लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई रोहित सहित माता पिता, गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को दिया है. उन्होंने कहा कि पिता व मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया. वहीं बड़े भाई के हौसलावर्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें-कृषकों को अनुदान पर दिये जायेंगे सोलर पंपसेट: डीएओ
Leave a Reply