Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भारत सरकार से धारा 44 एबी के तहत टैक्स ऑडिट की निर्धारित तिथि 15 जनवरी को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में चैंबर की ओर से एक पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा गया है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है और ज्यादातर राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अधिकांश राज्य पहले ही बहुत सारे प्रतिबंध लगा चुके हैं और अन्य राज्य आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाने की योजना बना रहे हैं. चूंकि ऑडिट कार्य में कई कर्मचारी शामिल होते हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : पीएचडी के एसडीओ ने बाईहातु जलमीनार संचालक की ली क्लास, दो वक्त जलापूर्ति का दिया आदेश
इसमें एकाउंटेंट, फर्म टीम, ऑडिटर टीम, वर्किंग स्टाफ और चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि. यदि उपर्युक्त कर्मियों में से कोई भी व्यक्ति अनुपलब्ध या बीमार है, तो पूरी प्रक्रिया में देरी हो जाती है. मौजूदा स्थिति में कोविड की तीसरी लहर के कारण एक भी कर्मी या उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो जाए तो ऐसी स्थिति में 15 जनवरी 2022 की निर्धारित तिथि के भीतर टैक्स ऑडिट का अनुपालन करना बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा की धारा 44 एबी के तहत टैक्स ऑडिट की तारीख 31 मार्च 2022 तक कर दी जाए. उन्होंने बताया कि इस पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री को भी भेजी गई है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (टैक्स व वित्त) सीए दिलीप गोलछा, सचिव (टैक्कस व वित्त) पीयूष चौधरी ने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री चैम्बर के मांग पर अवश्य ध्यान देंगी.
[wpse_comments_template]