Lagatar Desk : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब 17 माह बाद 9 अगस्त की शाम जेल से बाहर आये. अपनी आजादी की सुबह सिसोदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर पत्नी के साथ चाय पीते सेल्फी शेयर की. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि आजादी की सुबह वाली चाय….. 17 माह बाद ! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.
आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
सभी को जीने और आजादी का है अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को दी जमानत
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत दे दी थी. कोर्ट ने निचली अदालतों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि बेल नियम है और जेल अपवाद है. सभी को जीने और आजादी का अधिकार है. जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की शाम सिसोदिया जेल से रिहा हुए. जेल से रिहा होने के बाद वह अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी से मुलाकात की. बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया को 17 माह पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने जमानत की मांग को लेकर निचली अदालत से लेकर शीर्ष अदालत तक याचिका दाखिल की थी.
Leave a Reply