Sitamarhi: बिहार में इस वक्त महागठबंधन की सरकार है. जिसके मुखिया हैं नीतीश कुमार. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं की बात करें तो बीजेपी के नेता लगातार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते नजर आते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीतामढ़ी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के सत्ता में आने पर सीमावर्ती जिलों में बसे बांग्लादेशियों व मदरसे के नाम पर बढ़ रहे आतंकवादियों से संबंधित पुरानी फाइलों को खोला जायेगा. साथ ही उन्होंने सूबे में लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं का जिक्र किया और पुलिसिया कार्रवाई को खानापूर्ति बताया.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के सुपौल दौरा से पहले ही गांव के लोग गिनाने लगे समस्या
नीतीश कुमार पर बोला हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू की नाव डूबने वाली है. लोग सुरक्षित क्षेत्र की तलाश में हैं. इसके लिए माझी यानी सीएम खुद जिम्मेदार हैं. नीतीश कुमार सभी भरोसेमंद को पार्टी से अलग कर रहे हैं क्योंकि उनको पार्टी का आरजेडी में विलय करना है.
इसे भी पढ़ें: पलामू : जेल से बाहर आये पूर्व माओवादी बालकेश्वर उरांव अब उठा रहा मजदूरों की आवाज, चुनाव लड़ने की भी है मंशा


