Hazaribagh: जिला पुलिस और उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने नगवां स्थित लक्ष्मी लाइन होटल के समीप मादक पदार्थों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से कुल चार किलो 80 किलोग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक स्वीफ्ट कार, दो मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फोन बरामद किए गए. चार किलो 80 ग्राम मादक ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है. मुंबई बाजार में इसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये तक पहुंच जाती, जबकि थाईलैंड में यह माल चला जाता तो इससे दोगनी कीमत मिलती.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम कोर्रा थाने में आयी और बताया कि उन्हें गुप्तचरों के जरिये सूचना प्राप्त हो रही है कि हजारीबाग शहर के आसपास एनएच 33 पर ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के कुछ लोग क्रय विक्रय और तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विश्वसनीय सूचना पर यदि जल्दी कार्रवाई की जाए तो अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की बरामदगी व इसमें शामिल गिरोह के लोगों को पकड़ा जा सकता है. इस पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. इसमें उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम भी शामिल रही. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगवां स्थित लक्ष्मी लाइन होटल के समीप गुप्त रूप से निगरानी रखने लगी.
चतरा जिले के पत्थलगड़ा से अफीम खरीदते थे
निगरानी के क्रम में ही ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री और तस्करी करने आए कुल छह लोगों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. इनके पास से कुल चार किलो 80 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं एक स्वीफ्ट कार, दो मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फोन बरामद किए गए. उक्त व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग एकांत जंगल में ब्राउन शुगर बनाते हैं. फिर ऊंचे दामों में बेचते हैं. उक्त व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे चतरा जिले के पत्थलगड़ा से अफीम की खरीदारी कर अन्य पूरक पदार्थों की खरीद कर ब्राउन शुगर बनाकर बेचते थे. बरामद ब्राउन शुगर एवं अन्य सामानों को विधिवत जब्त करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोर्रा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्त में आए आरोपियों में मो. खालिद (32), मो. नुरुल्ला (27), बलराम कुमार (23), सुरेश दांगी (28), विजय कुमार दांगी (40), मो. सलाउद्दीन (31) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – धन विधेयक मामले की सुनवाई के लिए पीठ गठित करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट…
Leave a Reply