Ranchi : झारखंड समेत आठ राज्यों में नक्सलियों के खात्मे के लिए छह लाख सुरक्षाकर्मी लगे हुए है. भाकपा माओवादी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि माओवादियों और पीएलजीए को खत्म कर डालने के लिए शासक वर्गों ने छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, ओडिसा, बंगाल आदि राज्यों में छह लाख सुरक्षाबल तैनात किये है. इन सुरक्षाबलों में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, आईआरबी, बीएसएफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावे विशेष कमांडों बल एसटीएफ, सी 60 जैसे कमांडों और बीएमपी, सैप, जैप आदि राज्य व जिला पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इसके लिए मुख्य क्षेत्रों को केंद्रित कर किलेनुमा, कंटीला तार से घेर कर पुलिस कैंप स्थापित किये जा रहे हैं. हर 4-5 किलो मीटर से भी कम दूरी पर अर्ध सैनिक बलों का कैंप स्थापित किया गया है और कर रहे हैं. इन राज्यों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रत्येक दिन ”घेरा डालो विनाश करो” की मुहिम जारी है.
इसे भी पढ़ें – फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 : 800 बिलियन डॉलर हो गयी रईसों की संपत्ति, गौतम अडानी टॉप पर, अंबानी दूसरे पर फिसले
जबरन आत्मसमर्पण कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा
भाकपा माओवादी के द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्रांतिकारियों को पकड़कर यातनाएं देना, फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर देना, जेल भेजना, लंबे दिनों तक झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल में कैद कर रखना, परिजनों को तंग तबाह करना, मकान व जमीन जायदाद को सीज कर लेना करने का काम किया जा रहा है. साथ ही पैतृक गांव और संपत्ति से जबरन विस्थापित कर देना, महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें, अभद्र व्यवहार करना, अवसरवादी तत्वों को चिन्हित कर उसे विभिन्नों तरह का प्रलोभन देकर आत्मसमर्पण कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस क्रांतिकारियों के परिजनों को डरा धमका कर जबरन आत्मसमर्पण कराने के लिए दबाव देना जैसे काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट में हाजिर हुए स्वास्थ्य सचिव, HC ने कहा- काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दें RIMS निदेशक
2 से 8 दिसंबर 2022 तक सप्ताह दिवस मनाने की अपील
माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी पार्टी के नेतृत्व में बनी जनमुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए) को 22वीं वर्षगांठ हो गया है. जिसके दौरान 2 से 8 दिसंबर 2022 तक यानी सप्ताह दिवस के रूप में पालन करने का समय हमारे सामने है. यह दिवस भारत के शोषित – उत्पीड़ित व मेहनतकश जनता के लिए उत्साह व उमंग तथा खुशी का दिन है. इसी दिन ही भारत में 2 दिसंबर 2000 को सर्वप्रथम जनता के हितों के लिए लड़ने वाली सच्ची जनसेना का गठन हुआ था. पीएलजीए की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सर्वप्रथम अपने पार्टी के संस्थापक, शिक्षक व नेता का चारू मजूमदार कन्हाई चटर्जी को नमन करते हैं. उनके दिखाये हुए रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं. श्याम, मुरली, महेश को जिनकी प्रथम स्मृति वर्षगांठ पर जनसेना का गठन हुआ है को भी लाल सलाम पेश करते हैं.
इसे भी पढ़ें – मुख्य सचिव करेंगे लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा

