निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शो कॉज
आज औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यतः नामकुम, रेलवे स्टेशन एवं कोकर स्थित पंडालों को किया शो कॉज नोटिस जारी किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पूजा पंडालों में कोविड19 के अनुरूप जारी सरकारी दिशा निर्देशों के अनुपालन सबंधी जांच की.
दिशा निर्देशों की अवहेलना पाई गयी
औचक निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल दण्डाधिकारी सुश्री समीरा एस ने विभिन्न पूजा पंडालों में कोविड सम्बंधी जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन संबंधी व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित पंडाल, नामकुम स्थित पंडाल एवं कोकर पूजा पंडाल में कोविड सम्बंधी सुरक्षामानकों एवं सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना पाई गयी. उक्त के आलोक में इन सभी पूजा पंडाल समीतियों को शो कॉज जारी कर जवाब तलब किया गया है. साथ ही, सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना एवं लागू पैंडेंन्डेमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत क्यों ना उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाये.