Kolkata : विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में आज कुछ ऐसा हुआ कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नाराज हो गयी. खबरों के अनुसार मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने बोलने से इनकार कर दिया. बता दें कि ममता ने बमुश्किल एक मिनट का भाषण दिया और मंच से नीचे उतर गयी.
इसे भी पढ़ें : पराक्रम दिवस समारोह में पीएम ने कहा, नेताजी ने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी
मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे
इसका कारण यह कि जब ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए मंच पर चढ़ रही थीं, उसी दौरान नीचे खड़े लोगों ने जय श्रीराम की नारेबाजी शुरू कर दी. मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
गुस्सायी ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है. इसके बाद वह मंच से तुरंत नीचे उतर गयी. ममता ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है. बता दें कि नेताजी की 125वीं जयंती को केंद्र सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है.
इसे भी पढ़ें : नेताजी जयंती पर ममता ने आठ किमी लंबी पदयात्रा निकाली, कही बड़ी बात, भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए
ममता बनर्जी ने आठ किलोमीटर की पदयात्रा निकाली थी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले कोलकाता में श्याम बाजार से लेकर रेड रोड तक सीएम ममता बनर्जी ने आठ किलोमीटर की पदयात्रा निकाली थी. वहां ममता बनर्जी ने बड़ी बात कहते हुए हलचल मचा दी कि मेरा मानना है कि भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए, जिनका रोटेशन होता रहे.
कहा कि अंग्रेजों ने पूरे देश में कोलकाता से ही शासन किया. देश में केवल एक ही राजधानी क्यों रहनी चाहिए. ममता के बयान से पूरे देश में राजनीति गर्म हो गयी