Hazaribagh : झारखंड के रास्ते हो रही है गांजा की तस्करी. इस बात खुलासा हजारीबाग एसपी कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुआ , रविवार की देर रात इचाक थाने की पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही कार चालक 32 वर्षीय बाबर और उसके साथी 25 वर्षीय मोहम्मद एहसान खान को मादक पदार्थ गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं.
आंध्र प्रदेश से गांजा लोड कर बागपत जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की कार से दोनों युवक आंध्र प्रदेश से गांजा लोड कर बागपत जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग एसपी को मिली गुप्त सूचना मिली के आधार पर जांच अभियान के दौरान दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़े – झारखंड के ये 19 मोस्ट वांटेड है एनआईए के रडार पर, जिसको पकड़ना बना एनआईए के लिए चुनौती.
सीट के अंदर छुपा कर रखा गया था 53 पैकेट गांजा
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कार की पिछली सीट के अंदर गांजा को छिपा कर रखा था . 53 पैकेट बनाकर इसे सीट के अलग-अलग हिस्से में डाला दिया था. लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सूचना होने की वजह से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह पहले भी गांजा की तस्करी करते रहे हैं. तीसरी खेप लेकर वह जा रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गयी, और उन्हे गिरफ्तार कर लियागया
इसे भी पढ़े – धनबाद: कृषि कानून बिल के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
गांजा तस्करों के लिए ओडिशा इन दिनों बना हुआ है हब
गांजा तस्करों के लिए ओडिशा इन दिनों हब बना हुआ है. गांजा की अधिकतर खेप झारखंड के कई शहरों से होते हुए बिहार, यूपी के शहरों में पहुंचाया जा रहा है. हाल के दिनों में गांजा की जो खेप पकड़ी गयी है, उनमें से ज्यादातर गांजा ओडिशा से ही लाया गया था.
बता दें कि झारखंड बिहार और यूपी में गांजा की सप्लाई लगातार नेपाल के अलावा उत्तर-पूर्व के राज्यों से होती थी. लंबे समय तक इन दो इलाकों से तस्कर गांजा मंगाते रहे हैं. हाल के वर्षों में तस्करों ने अपना रूट बदल लिया है. आज की तारीख में गांजा की सप्लाई का सबसे बड़ा केंद्र ओडिशा है.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के नक्सल प्रभावित कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ और जॉयपुर से गांजा झारखंड के रास्ते बिहार और यूपी पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े – 11 निकायों के 70 हजार घरों को वाटर कनेक्शन देने का लक्ष्य, 480 किलोमीटर बिछेगा नया पाइपलाइन