बाबा मंदिर से श्रावणी मेले के दौरान कुल 2,88,26,055 रूपये की आय प्राप्त हुई
Deoghar : जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को आर एल सर्राफ स्थित प्रांगण में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया. इस क्रम में उपायुक्त ने जानकारी दी कि पूरे मेला क्षेत्र में कुल 450 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,240 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
सीआरपीएफ की चार कंपनिया तैनात
सीआरपीएफ की चार कंपनिया, 469 सदस्यीय महिला बटालियन, 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं. मेले में 21 अस्थायी थाना, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन के लिए 87 स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. मेला में तैनात चिकित्सकों की संख्या 88 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 378 है. सामान्य एम्बुलेंस 42, पांच जीप रखी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि यहां 33639 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी और 43891 मरीजों का इलाज किया गया.मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 829 सीसीटीवी कैमरा व 5 ड्रॉन कैमरा कार्यरत है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 2 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं. कोठिया टेंट सिटी में 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की क्षमता है. अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 67,344 श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया
डीसी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि श्रावणी मेले में 22 जुलाई से अब तक कुल 27,49,495 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया गया है. इनमें शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 67,344 श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया. 5 अगस्त तक बाबा मंदिर की कुल आय 2,88,26,055.00 रूपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतो से हुई आय भी शामिल है. शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 2,01,75,840 रूपये है
प्रेस वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुरआशीष अग्रवाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे.