Ranchi: बीजेपी के मोर्चा संगठक वी सतीश ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि सोशल मीडिया को हथियार बनाएं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार है. एक अच्छी पोस्ट पार्टी को फायदा और एक गलत पोस्ट नुकसान पहुंचा सकती है. हमें सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ज्यादा से ज्यादा लिखना है. कार्यकर्ताओं को उन करोड़ों लोगों के बारे में सोचना है, जिनके घर हर दिन चूल्हा नहीं जलता. लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना हमारी प्राथमिक लक्ष्य में शामिल होना चाहिए. वी सतीश एससी मोर्चा सोशल मीडिया की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
बीजेपी की मेहनत से कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व खतरे में
वी सतीष ने कहा कि आज लोकसभा में सबसे अधिक सीट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की है. सदियों से अनुसूचित जाति समाज के साथ छल होता आया है. उन्हें शिक्षा, संपत्ति, सम्मान से वंचित रखा गया है, लेकिन आज पीएम मोदी के अथक प्रयास से समाज को उनका खोया हुआ सम्मान मिल रहा है. जिस वक्त पार्टी की नींव पड़ी थी उस वक्त कम्युनिस्ट पार्टी अपने उत्थान पर थी, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के मेहनत का फल है कि आज कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व खतरे में है और बीजेपी करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी का सफर 3 सीट से लेकर 303 सीट तक पहुंच चुका.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के बरकाकाना में सेना के अभ्यास के दौरान गोली लगने से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा- कमला देवी पाटले
एससी मोर्चा की प्रदेश प्रभारी और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला देवी पाटले ने कहा कि जब पार्टी मजबूत होगी, तभी हम सब मजबूत होंगे. इसलिए बीजेपी एससी मोर्चा अपना विस्तार जल्द पूरा करे, ताकि सोशल मीडिया पर भी हमारी पकड़ मजबूत हो सके. अनुसूचित जाति कर्मियों के प्रोन्नति का मामला, एससी छात्रों के विदेश में पढ़ाई का मामला, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो राज्य में लागू नहीं है. ऐसी विफलताओं को बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो लव जिहाद का मामला: मुख्य आरोपी के घर की हुई कुर्की, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
समाज को तोड़ने वाली ताकतों को रोकना होगा- अमर बाउरी
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमर बाउरी ने कहा कि आज सूचनाएं मिलना सुलभ हो गयी है, क्योंकि सोशल मीडिया की पहुंच आज हर व्यक्ति तक है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ताकतें ऐसे भी हैं, जो अनुसूचित जाति समाज को बीजेपी से अलग करने के लिए भ्रम फैला रही हैं. ऐसी सूचनाओं को फैलने से हमें रोकना है.
सत्यता परखकर ही पोस्ट करें कार्यकर्ता- जीतू चरण राम
पूर्व विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि समाज की समस्या और राज्य सरकार की विफलता को सोशल मीडिया के माध्यम से हमें लोगों तक पहुंचाना होगा. सोशल मीडिया विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम है, लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कि हमारे किसी भी पोस्ट से किसी जाति, धर्म, समुदाय के लोगों को ठेस न पहुंचे. किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें.
[wpse_comments_template]