Jamtara : जामताड़ा कॉलेज में गुरुवार 6 जनवरी को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील मरांडी, संजय पाहन, शिक्षिका मालोती मांझी, अंजु मुर्मू, रितु शर्मा सहित मौजूद थे. सभी का स्वागत सोहराय नृत्य-संगीत से किया गया. सोहराय गीत, संगीत से आदिवासी समुदाय के लोग झूम उठे. समारोह के मौके पर नाईकी व गुडेत ने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई.
पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और फिर मांदर की थाप पर सभी लोग घंटों नाचे और झूमे. मुख्य अतिथि सुशील मरांडी ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का है और भाई बहन के बीच प्रेम, सौहार्द की भावना का संदेश छिपा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस पर्व के माध्यम से मानवता को सर्वोपरि दिखाया गया है और सभी लोग भाईचारा, शांति से रहें, यह संदेश देता है.
इस अवसर पर संजय पाहन, शिक्षक राजीव रंजन, बासुदेव मरांडी, श्यामलाल मंराडी सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर उर्मिला हांसदा , विलियम हांसदा, विमल हांसदा, छात्र विश्वनाथ मुर्मू, नरसिंह सोरेन, दिलिप बेसरा, सोनाली हेम्ब्रम, प्रिया हेम्ब्रम, चांदशिला मुर्मू आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोरोना के जोर पकड़ने से चिंता में पुजारी
[wpse_comments_template]