Saurav Singh
Ranchi : रांची के दो प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र अंतरिक्ष और विनय महतो की हत्या की गुत्थी सुलझाना सीबीआई के लिए चुनौती बना हुआ है. सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या और डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष के मौत मामले में शामिल लोगों की अबतक पहचाना नहीं हो पायी है. विनय महतो हत्याकांड में शामिल लोगों की जानकारी देने वाले लोगों को सीबीआई ने पांच लाख रुपया इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है.
सातवीं का छात्र था विनय महतो
विनय महतो सफायर इंटरनेशनल स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र था. उसकी हत्या पांच फरवरी 2016 को स्कूल परिसर में ही कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य को आरोपी बनाया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 22 जुलाई 2022 को केस को टेकओवर किया था. सीबीआई ने इस घटना में शामिल व्यक्ति की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. सीबीआई ने कहा है कि जो हत्या में शामिल व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा, उसे पांच लाख का इनाम दिया जायेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. सीबीआई ने 9958756905 पर जानकारी देने को कहा है.
डीपीएस का छात्र था अंतरिक्ष शनिग्रही
रांची के अरगोड़ा चौक के पास 25 जुलाई 2016 को डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अंतरिक्ष की मां रूपाली ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए हाई कोर्ट से सीबीआई जांच का आग्रह किया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद फरवरी-2021 में सीबीआई की पटना शाखा ने अरगोड़ा थाने में दर्ज केस को टेकओवर किया था.
अंतरिक्ष की मां रूपाली ने बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया था
डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष की मां रूपाली ने बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि अंतरिक्ष की गाड़ी को जान-बूझकर ठोकर मारी गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत को सड़क हादसे का रूप दे दिया गया था. रूपाली ने इस मामले में अपने पति सुभाशीष, चाचा देवाशीष शनिग्रही, देवाशीष की पत्नी झरना और ससुर सुजाय चंद्र शनिग्रही को आरोपी बनाया था. मामले की जांच के दौरान घटना स्थल पर जाकर सीबीआई की टीम के द्वारा क्राइम सीन री-क्रिएट करते हुए वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. सड़क पर जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने हर पहलू की जानकारी ली है.