New Delhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे में कई यात्रियों की मौत होने पर शनिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा, उड़ीसा में भीषण ट्रेन हादसे से बहुत दुखी हूं. सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर कम से कम 288 हो गयी. हादसे में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#BalasoreTrainAccident | I am most pained and anguished by the terrible train disaster in Odisha. I extend my deepest sympathy and condolences to all the bereaved families: Sonia Gandhi, Chairperson, Congress Parliamentary Party
(file pic) pic.twitter.com/XVKwFHRIMr
— ANI (@ANI) June 3, 2023
Biggest incident in 21st century, says Mamata Banerjee at train accident site in Odisha’s Balasore
Read @ANI Story | https://t.co/01atyUYzbe#MamataBanerjee #Odisha #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/zJDJMBlPmW
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
अधीर रंजन चौधरी और ए चेल्ला कुमार को घटनास्थल पर भेजा
कांग्रेस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने दो वरिष्ठ नेताओं-अधीर रंजन चौधरी और ए चेल्ला कुमार को घटनास्थल पर भेजा है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी ने लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के उड़ीसा प्रभारी ए चेल्ला कुमार को तत्काल घटनास्थल पर भेजा है. दोनों नेता हालात का जायजा लेंगे और कांग्रेस एवं इसके अग्रिम संगठनों की ओर से किए जा रहे राहत संबंधी प्रयासों की निगरानी करेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठाने की जरूरत है, लेकिन उनकी पार्टी इन सवालों को रविवार को उठाएगी. रमेश ने ट्वीट किया, ” ओडिशा में हुआ रेल हादसा वाकई बहुत दर्दनाक है. यह अत्यंत दुख का विषय है. यह हादसा इस बात पर सोचने के लिए बाध्य करता है कि रेल नेटवर्क के कामकाज में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता क्यों होनी चाहिए.
यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पूर्व रेल मंत्री बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार दोपहर दुर्घटनास्थल पहुंचीं. उन्होंने वहां पहले से मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है और इसकी उचित जांच की जानी चाहिए, उन्होंने कहा, इसके पीछे जरूर कुछ होगा, सच्चाई सामने आनी ही चाहिए. बनर्जी ने हादसे में मारे गए पश्चिम बंगाल के यात्रियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. हमने 70 एंबुलेंस, 40 चिकित्सक और नर्स घायलों की मदद के लिए पहले ही भेज दिए हैं।’’ रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.