Ranchi: गोशाला प्रांगण में एक दिवसीय श्री कृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन कि मुख्य संयोजक सज्जन सर्राफ ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की प्रतियोगिता, शोभा यात्रा जैसे कार्यक्रम इस बार आयोजित नहीं किये जा रहा हैं. राजधानी में हरमू रोड स्थित गोशाला सहित आठ अन्य जगहों पर भी गो पूजन गोशाला की देखरेख में किया जा रहा है. सुबह 7:30 से 11 बजे तक पूजन कार्यक्रम चलेगा.
इसे भा पढ़ें- 10 लाख का इनामी नक्सली आलोक मारा गया , पुलिस ने किया एनकाउंटर
कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना
इस वर्ष भी झारखंड प्रदेश की सभी गोशालाओं में गोपाष्टमी पर्व पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है. झारखंड की सभी गोशालाओं के प्रांतीय संगठन झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल मोदी ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी मनायी जाती है. इस पर्व का गोशालाओं के संदर्भ में विशेष महत्व है. गोपाष्टमी के दिन महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान पहन पूरे विधि विधान और श्रद्धा से गो पूजन करती हैं और अपने परिवार एवं समाज की सुख, शांति एवं ऐश्वर्य वृद्धि हेतु प्रार्थना करती हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सभी गोशालाओं में सिर्फ गो पूजन किया जाएगा. विश्व को कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना की जाएगी.
इसे भा पढ़ें- पिता के निधन पर स्वदेश लौटने के प्रस्ताव को सिराज ने ठुकराया,सौरव गांगुली ने की सराहना