Ranchi: एक तरफ लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई रोकने के लिए सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना रही है, वहीं दूसरी ओर चारा घोटाला मामले में सजाया काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत पर विशेष सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट से विशेष आग्रह किया गया है. लालू यादव के अधिवक्ता के द्वारा हाईकोर्ट से दुमका कोषागार से जुड़े मामले में दाखिल जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अर्जेंट मेंशन मेल के माध्यम से किया गया है. उम्मीद है कि लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख मुकर्रर हो सकती है.
दुमका मामले में आधी सजा काट चुके हैं लालू
दुमका कोषागार से करोड़ो रुपये की अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द इस मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा मुक़र्रर सज़ा की अवधि का आधा वक़्त जल्द पूरा करने वाले हैं. हाई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार के मामले में आधी सजा काटने पर ही लालू को जमानत की दिए जाने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद लालू यादव ने दुमका कोषागार के मामले में जमानत की मांग करते हुए अदालत से गुहार लगायी है, जमानत याचिका में कहा गया है कि लालू यादव को शुगर ,ब्लड प्रेशर एवं किडनी के साथ-साथ लगभग एक दर्जन से ज्यादा गंभीर बीमारियां हैं, और वो पिछले लगभग 2 वर्षों से रिम्स में न्यायिक अभिरक्षा में इलाजरत हैं.