NewDelhi : संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज सोमवार से शुरू होने वाला है, जो 22 सितंबर तक चलेगा. सुबह 11 बजे से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी. विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में संबोधित करेंगे. साथ ही सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी. संसद में आठ विधेयक भी पेश किये जायेंगे. इनमें से चार विधेयक के बारे में सरकार ने बता दिया है. ये चार बिल अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023, प्रेस और पत्रिकार पंजीकरण बिल 2023, डाक घर विधेयक 2023 और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त बिल हैं. वहीं बाकी बचे चार विधेयकों को लेकर अभी भी अटकलें जारी हैं. (पढ़ें, पीएम मोदी बोले, विशेष सत्र छोटा, लेकिन मूल्यवान है, इधर संसद की कार्यवाही शुरू)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में बोल सकते हैं: सूत्र
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/cbuKrO27YJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
19 सितंबर से नये संसद भवन में शुरू होगी कार्यवाही
बता दें कि गणेश चतुर्थी और विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सिंतबर को नये संसद भवन में कार्यवाही होगी. कार्यवाही शुरू होने मंगलवार को साढ़े नौ बजे लोकसभा और राज्यसभा के सभी 795 सदस्य (लोकसभा को 545 और राज्यसभा के 250 सांसद) ग्रुप फोटो खिंचवाने के लिए एकत्र होंगे. इस दौरान तीन तस्वीरें ली जायेंगी. पहली तस्वीर में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे. दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी तस्वीर में लोकसभा के सदस्य होंगे. इसके बाद सभी सांसद संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें : रांची : गोलीकांड का आरोपी जमीन की पैरवी लेकर पहुंचा SSP ऑफिस, पुलिस ने भेजा जेल
भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों को व्हीप जारी किया है
गौरतलब है कि आम तौर पर एक साल में संसद के तीन सत्र (बजट सत्र, मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र) होते हैं. लेकिन सरकार ने इस बार विशेष सत्र बुलाया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद सत्र के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने को लेकर व्हिप जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : सड़क किनारे सहायक पुलिस कर्मी का शव पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस