Ranchi : राजधानी के कांके रोड़ स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता पर स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. ताकि बच्चों को साइबर अपराधों और उनके निवारक उपायों के बारे में जागरूक किया जा सके. स्कूल के साइबर क्लब द्वारा आयोजित स्पीच कॉम्पिटिशन में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘साइबर सिक्योरिटी – नीड ऑफ द टाइम ‘ और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘रोल ऑफ डेटा इन कंप्यूटर’ विषय पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे होंगे जागरूक -नीता पांडे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जमाने में साइबर से जुड़ी जानकारियों के बिना जीवन सुचारू रूप से नहीं चल सकता है. इस क्षेत्र में लेनदेन संबंधी कई जोखिम भी हैं. इसलिए सरकार और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी संस्थाएं नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारियां और जागरूकता बढ़ेगी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इतनी रही भूमिका
कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती आशा राज और मनोज कुमार मिश्रा ने किया. जबकि डॉ. शिल्पा शाहदेव, रौनक कुमार और अर्शी एथल मिंज ने निर्णायक की भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में कंप्यूटर शिक्षक प्रवीण कुमार, अनूप कुमार सिन्हा और मनीषा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Leave a Reply