Sports Desk : कोहली के विराट शतक (87 गेंदों में 113 रन) के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने अपना 47वां वनडे अर्धशतक बनाया. वहीं युवा बल्लेबाल शुभमन गिल ने भी 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदन दिया. श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा ने तीन विकेट झटके. धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला.
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने (108) रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया, मगर लक्ष्य से 67 रन पीछे रह गई. श्रीलंकाई टीम के ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया. जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम को मो. सिराज ने सबसे पहले सफलता दिलाई. सिराज को दो विकेट मिले. सबसे ज्यादा 3 विकेट उमरान मलिक ने लिए.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट का फैसला : बीएड कॉलेजों में एंट्रेंस और फीस निर्धारण का जिम्मा झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव बोर्ड को
[wpse_comments_template]