Ranchi. लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने कोरोना काल में आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए आखिरकर गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य सरकार द्वारा की गई यह पहल लोगों के जीवन को सामान्य करने वाली हो सकती हैं.झारखंड सरकार ने राज्य के GYM और BAR को खोलने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि GYM संचालकों ने सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था, उनका कहना था कि इतने लंबे समय से उनके व्यवसाय के बंद रहने के कारण उनकी अर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.
इंटर स्टेट बस परिचालन को भी मिली मंजूरी
वहींं नई गाइलाइन में इंटर स्टेट बस परिचालन को भी 8 नवंबर से शुरु करने की मंजूरी मिल गयी गयी। साथ ही कन्टेनमेंट जोन के बाहर आने वाले सभी स्कूलों को भी खोलने का अनुमति दे दी गयी है।
जानें क्या क्यात है गाइडलाइन में
– खुले मैदान में 200 लोगों के साथ कार्यक्रम के आयोजन को मिली मंजूरी, 1 नवंबर से प्रभावी होगा आदेश.
– बंद स्थान पर कुल क्षमता का 50 फीसदी के साथ कार्यक्रम की मंजूरी, ज्यादा से ज्यादा 200 लोग ही जुट सकेंगे.
– अंतरराज्यीय बसों के परिचालन को भी मंजूरी, 8 नवंबर से बसें चलेंगी.
– स्कूलों में बच्चों को एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को बुलाया जा सकेगा, लेकिन पैरेंट्स से लिखित मंजूरी लेनी होगी.