Advertisement

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 26 को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 26 मई को राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा. यह धरना प्रदर्शन जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग को लेकर किया जाएगा. कांग्रेस कमिटी रांची के राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे. इसे भी पढ़ें -Breaking">https://lagatar.in/breaking-encounter-with-police-and-tspc-naxalite-shashikant-ganjhus-team-in-palamu/">Breaking

:  पलामू  में पुलिस व नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते के बीज मुठभेड़
आदिवासियों को धार्मिक पहचान दिलाने की मांग पर कांग्रेस का जोर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी झारखंड के आदिवासी समुदाय को उनकी विशिष्ट धार्मिक पहचान दिलाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी जनगणना में सरना धर्म को मान्यता दिलाने के लिए सातवें कॉलम का स्पष्ट उल्लेख सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, ताकि आदिवासी समुदाय को उनकी धार्मिक अस्मिता मिल सके.
धरने के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर होगी अहम बैठक
सोनाल शांति ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर 3 बजे बिहार क्लब, रांची में नगर निकाय चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और नगर निकाय के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
कांग्रेस के प्रभारी का 19 को झारखंड दौरा
प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद 19 मई को विजयवाड़ा से देवघर पहुंचेंगे. वे संविधान बचाओ रैली के अंतर्गत संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
उनके दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है
19 मई : दुमका 20 मई : गोड्डा 21 मई : देवघर इसे भी पढ़ें -सिरमटोली">https://lagatar.in/sirmatoli-flyover-issue-tribal-organizations-protest-jharkhand-bandh-on-june-4/">सिरमटोली

फ्लाईओवर मुद्दा: विरोध में आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद