LagatarDesk: नये साल में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच Sensex 120 अंकों की मजबूती के साथ 47900 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, वहीं Nifty 35 अंकों की तेजी के साथ आज 14000 के पार चला गया है. साल के शुरुआत में ऑटो सेक्टर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. Banking और IT सेक्टर के कारण शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. M&M और ONGC आज के टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं, वहीं, Titan और HDFC आज टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को कारोबार में अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत आज लेगा बड़ा फैसला, अहम बैठक बुलायी गयी
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 21 शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. टॉप गेनर की सूची में M&M, SBI, TCS, LT, Infosys, Bajaj Finance और ONGC शामिल हैं, वहीं टॉप लूजर्स की श्रेणी में SunPharma, Titan, Power Grid, NTPC, Asian Paints और ICICI Bank शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:जामताड़ा : पिकनिक स्पॉट पर आज से तैनात रहेगी स्टैटिक पुलिस बल, सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान
PSU शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 11 में 9 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. PSU बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान पर हैं. आटो और आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी है. FMCG, Financial और Metal सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में हैं.
इसे भी पढ़ें:आजाद भारत का ‘जलियांवाला बाग कांड’ तारीख 1 जनवरी 1948, पढ़ें रिपोर्ट