LagatarDesk : शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. बिकवाली के कारण बाजार में आज काफी दबाव की स्थिति रही. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड अपने 14 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है. जिसका असर ग्लोबल मार्केट में देखा गया. बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ता नजर आया.
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ
बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 50 हजार के नीचे चला गया है. वहीं निफ्टी भी 14700 के नीचे फिसल गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 627 अंक लुढ़क कर 49509 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 154 अंकों की गिरावट के साथ 14691 के स्तर पर समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़े : 11 खिलाड़ी और एक कोच कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित
मंगलवार को सेंसेक्स में 1120 अंकों की तेजी रही
लॉर्जकैप शेयरों में भी आज काफी गिरावट देखने को मिली. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 1120 अंकों से अधिक मजबूत होकर बंद हुए थे. वहीं आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
ग्लोबल मार्केट भी रही बिकवाली की स्थिति
आज की ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा. आईटी सेक्टर में भी बिकवाली की स्थिति रही. हालांकि रियल्टी और फार्मा सेक्टर में कुछ तेजी देखी गयी. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर की सूची में शामिल रहें. वहीं आईटीसी और बजाज फिनसर्व आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली की स्थिति नजर आयी. वहीं कारोबार के अंत में एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज यानी 31 मार्च के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 11 शेयरों में मजबूती देखने को मिली. जबकि 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. ITC, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं HDFC बैंक, HDFC, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें.
इसे भी पढ़े : पलामू: युवक की हत्या के आरोप में महिला सहित चार लोग गिरफ्तार