LagatarDesk: आज शेयर बाजार बंद रहेंगे. दीवाली बलिप्रतिपदा के कारण NSE और BSE में आज कारोबार बंद रहेंगे. दीवाली के पहले शेयर बाजार में रिकार्ड क्लोजिंग हुई थी. शेयर बाजार में मंगलवार से सामान्य ट्रेडिंग होगी.
इसे भी पढ़ें:नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर छोड़ा पोस्टर
पहले सत्र में Commodity Market में कारोबार बंद
आज Forex और Commodity Future Market में भी आज ट्रेडिंग बंद रहेंगे. 14 नवंबर को Nifty 51 अंकों की तेजी के साथ बढ़कर 12771 अंक पर बंद हुआ. वहीं Sensex 185 अंकों की तेजी के साथ बढ़कर 43637.98 अंकों पर बंद हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया में शाम 5 बजे से ट्रेडिंग होगी.
इसे भी पढ़ें:नीतीश कुमार 7वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, डिप्टी सीएम पद पर अभी भी संशय
नये संवत्सर पर शेयर मार्केट बेहतर रहने की उम्मीद
सरकार ने अब तक रोजगार, लिक्विडिटी और मांग बढ़ाने के लिए तीन बड़े ऐलान किये गए. इससे इंडस्टी को फायदा हो सकता है. कोविड-19 का असर कम होने से शेयर मार्केट में सुधार देखने को मिल रहा है. International Market में भी में क्रूड ऑयल की कीमतें भी स्थिर है. वहीं ब्याज दरें भी निचले स्तर पर हैं.
कोविड़-19 के कारण न सिर्फ Capital Market बल्कि घरेलू जिंदगी भी इससे काफी प्रभावित हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा कुछ राहत पैकेज की घोषणा और अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलने के बाद शेयर बाजार काफी ऊंचाई पर पहुंच गया है. उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इसी तरह की तेजी शेयर बाजार में देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:महापर्व छठ पर घाटों में नहीं होगा कोई आयोजन, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन