लाल कार्ड भी नहीं है
Ormanjhi: राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन चल रहा है. इसमें गरीबों को दो वक्त के भोजन के लिए काफी समस्याओं का सामना करन पड़ रहा है. कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास लाल और पीला कार्ड भी नहीं है. वे जंगलों से लकड़ी चुनकर गुजारा करने को विवश हैं.
पैसे की है कमी
यह समस्या ओरमांझी के सुदूरवर्ती गगारी, तिरला, बीजांग, सदमा, चंद्रा, चाडू और डतमा जैसे क्षेत्रों में अधिक है. इन इलाकों में महिलाएं जंगलों में जाकर लकड़ियां चुन कर जीवन गुजार रही हैं. महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के चलते घर में पैसे की भारी किल्लत है. पैसा खत्म हो चुका है. जो है वह दवाई में लग जाता है. सरकार हम गरीबो के लिए कुछ करे नहीं तो भूखे मर जाएंगे.
तेज गर्मी में भी लकड़ी चुनने के लिए जाना पड़ता है. कोई उपाय नहीं है. महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को गैस चूल्हा नहीं मिला है. इससे लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता है. इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. मुखिया से भी हमलोग गैस चूल्हा के लिए कह चुके हैं. लेकिन कुछ नहीं हो सका है.