Dhanbad : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल करेगी. रविवार को धनबाद सदर अस्पताल कैंपस में मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के सदस्यों ने हड़ताल को लेकर बैठक कर रणनीति बनायी.
इसे पढ़ें –तकनीकी कारणों से पेंडिंग पड़ी है 1100 करोड़ की जलापूर्ति योजनाएं
वही मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के उपाध्यक्ष असीम हलधर ने बताया की 26 नवंबर को होने वाले हड़ताल में 18 यूनियन के सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सरकारी उद्योग रेल से लेकर कोयला, हवाई पट्टी, एलआईसी,बीएसएनल सहित कई सैनिक प्रतिष्ठानों को कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचने का काम कर रही है. देश की संपत्ति मिट्टी के भाव बेच रही है और देश के मेहनतकश आवाम को अच्छे अवसर और आत्मनिर्भर बनने के बजाय पूंजीपति कॉरपोरेट घरानों को बना रहे हैं.
इसे देखें-
केंद्र सरकार पर मजदूर यूनियनों का हमला
असीम हल्दर ने कहा की श्रम कानून और किसान विरोधी कानून लाकर लंबे संघर्ष के बाद हमें अधिकार प्राप्त हुआ था उसे केंद्र सरकार छिनने का काम कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की देश के किसान, मजदूर, छात्र नौजवान, महिला और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग केंद्र सरकार की नीतियों से त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की 26 नवंबर को होने वाला हड़ताल ऐतिहासिक होगा.