
अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, कुछ ही घंटों में 1.19 लाख करोड़ की कमाई, M-Cap 15 लाख करोड़ के पार

LagatarDesk : अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर अडानी ग्रुप के शेयरों में देखने को मिल रहा है. अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को जोरदार उछाल आया है. समूह के मार्केट कैप में 1.19 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भी उछाल आया है. साथ ही मार्केट कैप में रिकॉर्ड बढ़त आयी है. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में तीन फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कंपनी के शेयरों की कीमत 3024.50 रुपये पर आ गया है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 30,483.63 करोड़ बढ़कर 3.45 ट्रिलियन पर पहुंच गया है. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में 2.46 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयरों की कीमत 1106 रुपये हो गयी है. मार्केट कैप 14,138.11 करोड़ की वृद्धि के साथ 2.39 ट्रिलियन पर जा पहुंचा है. अडानी पावर के शेयरों में भी 4.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ शेयरों के दाम 542 रुपये पर आ गये हैं. कंपनी के मार्केट कैप भी 9,989.47 करोड़ के साथ 2.07 ट्रिलियन पहुंच गयी है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शेयर के दाम 1176.65 रुपये पर आ गये हैं. कंपनी का मार्केट कैप 21,099.54 करोड़ के इजाफा के साथ 1.31 ट्रिलियन हो गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत 5.14 फीसदी की वृद्धि के साथ 1696.75 रुपये हो गयी है. कंपनी का मार्केट कैप भी 23,190.24 बढ़कर 2.67 ट्रिलियन पहुंच चुका है. अडानी टोटल गैस के शेयर की कीमत 9.47 फीसदी चढ़कर 1096.30 रुपये हो गयी है. मार्केट कैप 10,999.07 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 1.21 ट्रिलियन हो चुका है. अडानी विल्मर के शेयर के दाम 4.75 फीसदी की तेजी के साथ 384 रुपये पर पहुंच गयी है. कंपनी के मार्केट कैप भी 4,061.49 करोड़ के इजाफे के साथ 499.08 बिलियन हो गया है. एनडीटीवी के शेयरों में 4.54 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है. शेयर की कीमत 284.35 रुपये हो गयी है. कंपनी का मार्केट कैप 199.53 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 18.41 बिलियन पहुंच चुका है. एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 1.32 फीसदी की मामूली तेजी नजर आ रही है. शेयरों की कीमत 2296.55 रुपये हो गयी है. वहीं मार्केट कैप 1,261.93 करोड़ के इजाफे के साथ 431.39 बिलियन हो गयी है. अंबूजा सीमेंट की बात करें तो इसके शेयरों की कीमत 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 539.80 रुपये हो गयी है. कंपनी का मार्केट कैप 3,657.99 करोड़ बढ़कर 1.07 ट्रिलियन पहुंच गया है. ऊपर दिये गये सारे डेटा दो से ढाई बजे के बीच के हैं. [wpse_comments_template]