Patna: सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. घटना बाढ़ थाना क्ष्रेत्र के दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर हुई. मृतक की पहचान गंजपर गांव के निवासी 19 वर्षीय रितिक राज के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रितिक शाम को बाढ़ से कोचिंग के बाद ऑटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान दाहौर गांव के पास बाढ़ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत रितिक के परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दी. परिजन उसे तुरंत बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी गुरुवार को मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि रितिक अथमलगोला के एक सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था. उनके पिता का निधन कुछ महीने पहले हो चुका है. यह जानकारी सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने दी.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर…तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर