Ranchi : गुरुवार को साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स में अध्ययरत विद्यार्थियों ने Jharkhand Government Tool Room का शैक्षणिक भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने टूल रूम की बारीकियों की जानकारी ली.
साथ ही झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्राचार्य एवं ट्रेनिंग इंचार्ज ने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, टेक्नीशियन ट्रेनिंग कर रहे छात्रों के बीच उपलब्धि प्रमाण पत्र का वितरण किया. शैक्षणिक भ्रमण में गये शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को सहयोग करते हुए झारखंड टूल रूम के पूरे क्षेत्र का भ्रमण करवाया. वहां की बारीकियों से अवगत कराया . साथ ही विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के दूसरे दल के लिए कंम्प्यूटर नॉमरिकल कंट्रोल ट्रेनिंग की शुरुआत 24 अप्रैल को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम द्वारा शुरू किया गया.
इस शैक्षणिक भ्रमण में विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स के विभागाध्यक्ष- प्रो. एनुल हक एवं अंकित वर्मा का सराहनीय योगदान रहा. शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर- डॉ. वीरेन्द्र गोस्वामी एवं सहायक कुलसचिव- सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. शैक्षणिक भ्रमण से आये एवं उपलब्धि प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा.
विश्वविद्यालय के कुलपति- प्रो डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से ना केवल विद्यार्थियों को नई जानकारी मिलती है, बल्कि प्रायोगिक तौर पर एक अनुभव भी मिलता है. विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ प्रैक्टिकल एजुकेशन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मशीनों की जानकारी कराने के साथ ही उनके संचालन के तौर-तरीके से भी अवगत कराना है, ताकि विद्यार्थी भावी जीवन में सफल होने के साथ आत्मनिर्भर बन सकें.
बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. एसपी अग्रवाल रोजगारपरक एवं रोजगारसृजक शिक्षा देने एवं छात्रों को अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, ट्रेनिंग एवं शैक्षिक भ्रमण इत्यादि के लिये Jharkhand Government Tool Room के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING- झारखंड कैबिनेट : राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा, 26 प्रस्तावों पर मुहर
Leave a Reply