- यदुवंश आदिवासी कॉलेज छात्रावास के छात्र धरना पर बैठे
- दो साल से लगा रहे कल्याण विभाग के चक्कर
- सांसद -विधायक से भी लगा चुके हैं गुहार
- लेकिन सिर्फ मिलता है आश्वासन
Basant Munda
Ranchi : यदुवंश आदिवासी कॉलेज छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने शौचालय निर्माण को लेकर आज समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) कार्यालय के बाहर धरना दिया. छात्रों का कहना है कि छात्रावास का शौचालय पूरी तरह से जर्जर हो गया है. कभी भी छत गिर सकता है. उनको हेलमेट लगााकर शौचालय जाना होता है. जान जोखिम में डालकर शौच करने जाते हैं. छात्रों की शिकायत है कि दो साल से कल्याण विभाग को आवेदन दे रहे हैं. लेकिन विभाग ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया. इस विभाग में भी दो बार लिखित आवेदन जमा किया गया. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. छात्रावास (हॉस्टल) में शौचालय निर्माण को लेकर विधायक और सांसद से भी मिल चुके हैं. इसके बाद भी आज तक उनकी मांग पूरा नहीं हुई. बता दें कि समेकित जनजातीय विकास अभिकरण का कार्यालय डीसी कार्यालय ब्लॉक बी में स्थित है.
[wpse_comments_template]