के सवालों के जवाब में भाजपा के सवाल, अक्साई चीन किसके समय में गया? खूनी खेल कौन खेलता रहा है?
संसद सदस्यों से COVID-19 परीक्षण से गुजरने का अनुरोध
29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के आगामी बजट सत्र की तैयारियों के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब संसद की कैंटीन का संचालन ITDC करेगा. पहले इसे उत्तर रेलवे द्वारा चलाया जा रहा था. बिड़ला ने कहा कि बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद के सभी सदस्यों से COVID-19 परीक्षण से गुजरने का अनुरोध किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुलने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता
राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी
बजट सत्र के दौरान जहां राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी, वहीं लोकसभा दूसरे सत्र में शाम 4 से 8 बजे तक चलेगी. प्रश्नकाल के लिए एक घंटे का समय रखा गया है, जिसका समय एक घंटे तय किया गया है. उन्होंने कहा कि सांसदों के RTPCR COVID-19 परीक्षणों के लिए उनके आवास के निकट ही सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीनने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

Leave a Comment