Search

सब्सिडी हटी, संसद का खाना अब होगा महंगा, उत्तर रेलवे की जगह ITDC चलायेगा कैंटीन

New Delhi : सांसदों और अन्य लोगों के लिए संसद की कैंटीन में परोसा जाने वाला खाना अब महंगा हो जायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गयी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि बिड़ला ने इस कदम के वित्तीय पहलू को स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि सब्सिडी खत्म होने के साथ लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/in-response-to-rahuls-questions-bjps-question-in-whose-time-did-aksai-china-who-has-been-playing-bloody-games/19249/">राहुल

के सवालों के जवाब में भाजपा के सवाल, अक्साई चीन किसके समय में गया? खूनी खेल कौन खेलता रहा है?

संसद  सदस्यों से COVID-19 परीक्षण से गुजरने का अनुरोध  

29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के आगामी बजट सत्र की तैयारियों के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब संसद की कैंटीन का संचालन ITDC करेगा. पहले इसे उत्तर रेलवे द्वारा चलाया जा रहा था. बिड़ला ने कहा कि बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद के सभी सदस्यों से COVID-19 परीक्षण से गुजरने का अनुरोध किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुल

ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी

बजट सत्र के दौरान जहां राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी, वहीं लोकसभा दूसरे सत्र में शाम 4 से 8 बजे तक चलेगी. प्रश्नकाल के लिए एक घंटे का समय रखा गया है, जिसका समय एक घंटे तय किया गया है. उन्होंने कहा कि सांसदों के RTPCR COVID-19 परीक्षणों के लिए उनके आवास के निकट ही सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीन

ने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

पहले चरण में 12 बैठकें होंगी

बिरला ने बताया कि लोकसभा का बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. पहले चरण में 12 बैठकें होंगी. दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा, जिसमें 21 बैठक होंगी. स्पीकर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सदन सबके सहयोग से चले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी की सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp