Ranchi : सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी प्रदीप गंझू ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं. इस घटना के माध्यम से रांची,चतरा, लातेहार, पलामू, हजारीबाग और रामगढ़ के सभी कोल आउटसोर्सिंग कंपनी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी, रैक लोडिंग, लोकल सेल संचालक और डियो होल्डर चेतावनी देता हूं कि हमारे गैंग से बिना मैनेज किए हुए जो काम करेगा उसका आगे भी यही अंजाम होगा. खासकर आउटसोर्सिंग कंपनी के ड्राइवर वर्कर ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों के ड्राइवर को चेतावनी है, कि जब तक गैंग के मयंक भैया और का अपके मालिकों से सेटलमेंट नहीं हो जाता है, आप काम ना करें. वरना सबसे पहला शिकार आप होंगे.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में उग्रवादियों का उत्पात, 5 ट्रकों को किया आग के हवाले, गोलीबारी में 4 लोग घायल, सुजीत सिन्हा गिरोह ने ली जिम्मेवारी
पांच ट्रक को किया आग हवाले
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियो ने जमकर उत्पात मचाया है. हथियारबंद अपराधियो का दस्ता शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में खड़े पांच ट्रकों में आगजनी कर दी और जमकर गोलीबारी भी की, अपराधियो के द्वारा की गयी गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी है.
इसे भी पढ़ें- पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान
अचानक गोलीबारी करने लगे अपराधी
शुक्रवार की देर शाम 7 बजे अचानक हथियारबंद अपराधी कोलियरी के कांटा घर के पहुंचे. इसके बाद अचानक से गोलीबारी करने लगे. उग्रवादियों ने वहां खड़ी पांच ट्रकों में आग लगा दी. अपराधियो ने ट्रक के पास खड़े लोगों को भी निशाना साधते हुए गोली चलाई. जिससे ट्रक चालक वंश रोपण मुंडा, खलासी पिंटू यादव, अनिल यादव और सूरज गंझू गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद अपराधी वहां से चलते बने. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- नगर निगम नहीं कर सकेगा स्मार्ट सिटी में बनने वाले घरों का नक्शा पास, 12 मंत्रियों का बंगला होगा तैयार